• January 4, 2022

‘और भई क्या चल रहा है?‘ ने पूरे किये 200 एपिसोड्स!

‘और भई क्या चल रहा है?‘ ने पूरे किये 200 एपिसोड्स!

एण्डटीवी के सिचुएशनल काॅमेडी शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ ने अपने लखनवी अंदाज और एक ही हवेली में रह रहे सांस्कृतिक रूप से एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत परिवारों मिश्रा‘ज (अंबरीश बाॅबी एवं फरहाना फातेमा) और मिर्जा‘ज (पवन सिंह और अकांशा शर्मा) के बीच मजेदार नोंकझोंक के साथ हमेशा ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस शो ने अपने 200 एपिसोड्स सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं और यह देश भर में दर्शकों के साथ इसके मजबूत जुड़ाव को साबित करता है। इस शो के कलाकार नये साल में अपनी मजेदार कहानियों से दर्शकों का दिल जीतने के लिये तैयार हंै। इस शो के 200 एपिसोड्स पूरे कर लेने के अवसर पर शो के प्रतिभाशाली कलाकारों ने इसका हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इस शो के अब तक के सफर में उन्हें हासिल हुई उपलब्धियों के बारे में भी बताया।

अंबरीश बाॅबी, जोकि रमेश प्रसाद मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘और भई क्या चल रहा है? साल 2021 की वह सबसे अच्छी चीज है, जो मेरे साथ हुई। एक ऐसे दिलचस्प शो का हिस्सा बनने का मौका पाना, सेट पर एक बेहतरीन परिवार का मिलना और शो के जरिये घर-घर में पहचान बनाना, इन सारी बातों ने इस सफर को और भी खास बना दिया है। इस शो में रमेश प्रसाद मिश्रा के रूप में मेरे परफाॅर्मेंस के लिये जब मुझे हाल ही में कलाकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से पुरस्कार मिला, तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं,जो हमारा शो देखते हैं और हमें इतना ज्यादा प्यार करते हैं और हमारी पूरी टीम की तारीफ करते हैं। वर्ष 2022 में, हम मनोरंजन के स्तर को और भी बढ़ाना जारी रखेंगे और एक-के-बाद-एक मजेदार एपिसोड्स से हमारे प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहेंगे।‘‘ शांति मिश्रा की भूमिका निभा रहीं फरहाना फातेमा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे हमने यह शो कल ही शुरू किया था। और देखिये आज हम इसके 200 एपिसोड पूरे होने का जश्न मना रहे हैं! यह कहते हुए मुझे बहुत गर्व होता है कि मै ऐसे खूबसूरत शो का हिस्सा हूँ, जो दोस्तों और परिवारों को एक साथ लाता है और उन्हें खूब हंसाता है। लोग मुझे शांति के नाम से जानते हैं और मैं जहाँ भी जाती हूँ, बतौर एक एक्टर यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मुझे हमेशा से पता था कि इस शो में बड़ी संभावना है, क्योंकि इसका अंदाज लखनवी है, जिसे दर्शक ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते हैं। इसके अलावा मिश्रा और मिर्ज़ा परिवारों की दोस्ताना नोंक-झोंक हर किसी को असल जिन्दगी में अपने पड़ोसी के साथ अपने रिश्ते की याद दिलाती है, जिससे यह शो ज्यादा प्रासंगिक हो जाता है। हमें इतना प्यार देने के लिये मैं हमारे दर्शकों को धन्यवाद देती हूँ और हमें उम्मीद है कि आप हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे, ताकि नये साल में हम और भी कई उपलब्धियाँ हासिल करें।’’

ज़फर अली मिर्ज़ा की भूमिका निभा रहे पवन सिंह ने कहा, ‘‘जब मुझे यह रोल आॅफर किया गया और कहानी बताई गई, तब मैं बहुत उत्साहित था और मैंने फौरन हां कह दी। तब से ही मैं इस बड़े मौके के लिये अपनी किस्मत का शुक्रिया अदा कर रहा हूँ। इस शो के अलावा मुझे लखनऊ शहर और उसके लोगों से भी प्यार हो गया है। इस शो ने निजी और पेशेवर, दोनों तरीकों से तरक्की करने में मेरी मदद की है। इसके 200 एपिसोड पूरे होने पर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं कि हमने यह बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है और इससे मुझे प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहने की प्रेरणा मिलती है।’’ सकीना मिर्ज़ा की भूमिका निभा रहीं अकांशा शर्मा ने कहा, ‘‘जिस दिन मैं ‘और भई क्या चल रहा है?’ के सेट पर गई, तभी से मेरी जिन्दगी पूरी तरह बदल गई है! मुझे यह मौका देने के लिये मैं मेकर्स और चैनल का जितना धन्यवाद करूं, कम है। अपनी कड़ी मेहनत से हमने यह डबल सेंचुरी लगाई है! इस शो और मेरे किरदार सकीना मिर्ज़ा को पूरे देश के लोगों से बहुत प्यार मिला है और हमने उनका ध्यान आकर्षित किया है। इससे इंस्टाग्राम पर मेरे एक लाख से ज्यादा फाॅलोअर हो गये हैं। इस शो की पूरी टीम और मेरे प्रशंसकों के प्रति आभार जताने के लिये ‘धन्यवाद’ शब्द काफी छोटा पड़ेगा। हम मनोरंजन, हंसी और हंगामे से भरपूर 200 और उससे भी ज्यादा एपिसोड लाने का वादा करते हैं!’’

देखिए ‘और भई क्या चल रहा है‘ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे
सिर्फ एण्ड टीवी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *