- May 6, 2021
इंडियन आइडल 12 के सेट पर अमित कुमार ने अपने पिता की दी हुई घड़ी पवनदीप को गिफ्ट की
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का मशहूर शो इंडियन आइडल सीजन 12 इस वीकेंड आपको पुरानी यादों में ले जाएगा। इस शो के आगामी वीकेंड स्पेशल एपिसोड में किशोर कुमार के 100 गाने प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर किशोर कुमार की विरासत साझा करने के लिए कोई और नहीं बल्कि इस महान गायक के बेटे अमित कुमार मंच पर मौजूद रहेंगे। अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर होस्ट आदित्य नारायण इस मौके पर अमित कुमार से कुछ दिलचस्प खुलासे भी करवाएंगे, जो चर्चा का विषय बन जाएंगे। इसी के साथ नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और अनु मलिक जैसे लेजेंड्स इस शो को होस्ट करेंगे। इस मस्ती भरी शाम में दर्शकों के लिए बहुत-से आश्चर्य होंगे।
इस दौरान पवनदीप ‘दिलबर मेरे’, ‘मेरे दिल में आज क्या है’, और ‘कोरा कागज था ये मन मेरा’ जैसे गानों पर एक दिलकश परफॉर्मेंस देंगे। इस परफॉर्मेंस पर सभी जजों समेत अमित कुमार ने उनकी तारीफ की और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। अमित कुमार ने तो उन्हें यह सलाह भी दी कि वो खुद ही अपने गाने कंपोज़ करना शुरू कर दें। पवनदीप की आवाज से सभी बहुत प्रभावित थे। इसी दौरान अनु मलिक ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए कहा, “एक बार मैं और किशोर दा एक गाना रिकॉर्ड करने वाले थे। उन दिनों इतने बड़े गायक से समय मिल जाना ही किस्मत की बात होती थी। सौभाग्य से मुझे उनका वक्त मिल गया। रिकॉर्डिंग वाले दिन मैंने उन्हें याद दिलाने के लिए कॉल किया था। जब मैं जुहू में उनके घर के सामने से गुजर रहा था, तो मैंने देखा वहां बहुत सारे लोग इकट्ठा थे, जिन्हें देखकर मुझे बहुत बड़ा झटका लगा और मैं उनके घर गया। मैंने अपनी पत्नी को बताया कि किशोर कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे।”
आगे अमित कुमार ने पवनदीप की परफॉर्मेंस पर उनकी तारीफ करते हुए कहा, “आपकी परफॉर्मेंस एक ‘बढ़िया सिंगर’ और एक ‘यादगार सिंगर’ के बीच का फर्क समझाती है। जब आपने ‘कोरा कागज’ गाया, तो आपने अपनी आवाज के पहाड़ी अंदाज़ से मेरा दिल छू लिया। मैं आज आपसे इतना प्रभावित हूं कि मैं आपको वो घड़ी गिफ्ट करना चाहता हूं, जो मेरे पिता किशोर कुमार जी ने मुझे तब दी थी, जब मेरे करियर का अच्छा वक्त शुरू ही हुआ था।”
ज्यादा जानने के लिए देखिए इंडियन आइडल सीजन 12, इस वीकेंड रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।