- April 29, 2021
इंडियन आइडल सीजन 12 के सेट पर हुआ इफ्तारी का आयोजन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मशहूर म्यूज़िकल शो इंडियन आइडल सीजन 12 में आने वाले वीकेंड में जबर्दस्त धमाल होने जा रहा है। इसमें मंच पर सभी टैलेंटेड सिंगर्स बेमिसाल परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान मशहूर और डैशिंग होस्ट आदित्य नारायण भी जबर्दस्त मनोरंजन के साथ मंच पर वापसी करेंगे। उनके साथ लेजेंडरी म्यूज़िक डायरेक्टर अनु मलिक और गीतकार मनोज मुंतशिर भी सेट पर जज के रूप में नजर आएंगे। यह शो इस वीकेंड दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस पेश करेगा।
इस दौरान जब दानिश मोहम्मद ने ‘ऐ मेरी ज़ोहरा जबीं’ और ‘चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे’ जैसे गानों पर बेहद सुरीली परफॉर्मेंस दी, तो सभी उनकी आवाज पर फिदा हो गए। सभी जजों और बाकी कंटेस्टेंट्स ने खड़े होकर उनकी परफॉर्मेंस का सम्मान किया और अनु मलिक ने भी उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर सभी ने मंच पर इफ्तारी भी की, जहां पहली बार दानिश अपने मां-बाप के बिना इफ्तारी करेंगे।
आगे आदित्य ने दानिश से पूछा कि वो आज अपने परिवार को क्यों मिस कर रहे हैं, तो इस पर दानिश ने जवाब दिया, “हर साल रमज़ान का महीना हमारे लिए खास होता है और इस बार मैं अपने पैरेंट्स के साथ इफ्तारी नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए आज मैं उनकी कमी महसूस कर रहा हूं।”
यह सुनकर मनोज मुंतशिर ने उनसे कहा, “दानिश हम आपकी फैमिली हैं और आज इस मौके पर हमारे पास आपके लिए एक सरप्राइज़ है। इसके बाद मंच पर इफ्तारी का आयोजन किया गया, जिसे देखकर दानिश हैरान रह गए। फिर सभी जजों और कंटेस्टेंट्स ने मिलकर इफ्तारी की। दानिश भी यह देखकर इमोशनल हो गए। इस दौरान अनु मलिक ने उनसे कहा, “आप बहुत अच्छे इंसान हैं दानिश। आपने मंच पर बहुत शानदार तरीके से परफॉर्म किया है। हम सब भी आपका परिवार हैं और इस मौके पर मैं आपको अपनी तरफ से ढेर सारा आशीर्वाद देना चाहूंगा। अल्लाह आपको जिंदगी में हर कामयाबी दे।”
देखते रहिए इंडियन आइडल सीजन 12, इस वीकेंड रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।