• April 22, 2021

इंडियन आइडल 12 के सेट पर ‘डफलीवाले’ सुनकर भावुक हो गईं जया प्रदा!

इंडियन आइडल 12 के सेट पर ‘डफलीवाले’ सुनकर भावुक हो गईं जया प्रदा!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टॉप शो इंडियन आइडल सीजन 12, इस वीकेंड आपको एक मजेदार सफर पर ले जाने के लिए तैयार है, जहां बॉलीवुड की लेजेंडरी अभिनेत्री खूबसूरत जया प्रदा इस शो में आएंगी। इस मौके पर इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स कुछ बेहद सुरीले गीत प्रस्तुत करेंगे, जिसे सुनकर दर्शक मगन हो जाएंगे।

शो के होस्ट जय भानुशाली और तीनों जज – विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया इस शो में स्पेशल गेस्ट का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आएंगे। इसके अलावा इस शो की टैलेंटेड आवाजें भी इस बॉलीवुड सुंदरी से रूबरू होने के लिए बेताब हैं।

इस शो के आगामी वीकेंड में यह बॉलीवुड दिवा मंच की शोभा बढ़ाएंगी और कंटेस्टेंट्स को बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करेंगी। इस मौके पर दानिश मोहम्मद ने ‘डफलीवाले’ गाकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी परफॉर्मेंस पर सारे जज मंत्रमुग्ध हो गए। जया प्रदा भी यह गाना सुनकर काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। इतना ही नहीं, वो मंच पर दानिश के साथ शामिल हो गईं और ‘डफलीवाले’ पर डांस भी किया।

आगे जया प्रदा ने कहा, “दानिश आप एक बेहतरीन सिंगर हैं और आपने ये गाना बहुत बढ़िया गाया है। ‘डफलीवाले’ गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने की शूटिंग के दौरान मेरे और ऋषि जी के बीच बहुत अच्छा तालमेल बन गया था। मैं यह कहूंगी कि दानिश ऋषि कपूर जैसे दिखते हैं। मुझे लगता है कि इस मामले में नीतू सही थीं, जब उन्होंने कहा था कि दानिश जब मंच पर परफॉर्म करते हैं, तो बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह दिखते हैं। मैं भी उनकी आवाज से बेहद प्रभावित हूं।”

तो आप भी बने रहिए और देखते रहिए इंडियन आइडल सीजन 12, हर वीकेंड रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *