• April 5, 2021

Sensational नोरा फतेही बनी पहली इंडियन एक्ट्रेस जो शामिल हुई हॉलीवुड सुपरस्टार जेनिफर लोपेज, ब्रिटनी स्फीयर और पेरिस हिल्टन की लीग में ! जानिए इसके पीछे की वजह

Sensational नोरा फतेही बनी पहली इंडियन एक्ट्रेस जो शामिल हुई हॉलीवुड सुपरस्टार जेनिफर लोपेज, ब्रिटनी स्फीयर और पेरिस हिल्टन की लीग में ! जानिए इसके पीछे की वजह

गज़ब की ख़ूबसूरती और डांस की रानी ,नोरा फतेही जिसकी सारी दुनिया दीवानी हो गयी हैं। अपने डांसिंग के जलवो से ये तो दिलो पर वार करती हैं साथ ही इनके बोल्ड और सेंसेशनल फोटोज सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं।

हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन के लिए किया गया नोरा का ये लुक हंगामा बरपा रहा हैं।नोरा की ये तस्वीरें उनके फैंस की दिल की धड़कनों को बढ़ा रही हैं। चलिए आपको बता दे कि नोरा के इस लुक में छुपा हैं सबसे बड़ा राज । जिस मेटालिक सिल्वर शार्ट ड्रेस में नोरा कहर बरपा रही हैं, दरअसल उसे डिज़ाइन करने के लिए, खासकर सात समंदर पार से ऐसी शक्शियत आयी जिसने हॉलीवुड सुपरस्टार जेनिफर लोपेज, ब्रिटनी स्फीयर और पेरिस हिल्टन के ओवर आल लुक को
डिज़ाइन किया हैं। आपको बता दे कि नोरा पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं जिसके लिए हॉलीवुड सुपरस्टार की डिज़ाइनर ने खास ड्रेस डिज़ाइन किया।

नोरा के लिए इंटरनेशनल बहुचर्चित डिज़ाइनर जियानिना अज़ार कहती हैं ‘ मैं नोरा के कपड़ो को डिज़ाइन करने के लिए काफी उत्साहित थी क्योंकिं उन्होंने अपने एक अंतररास्ट्रीय स्टार हैं जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से एक खास मुकाम हासिल किया हैं। मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं कि पहली बार एक इंडियन ऐक्ट्रेस के ड्रेस को डिज़ाइन करने का मौका मुझे मिला। मैं नोरा के ड्रेसिंग सेंस और कपड़ो के लिए उनके खुले विचारों से मैं काफी प्रेरित हुई जो उनके अंदर मूलभूत हैं। नोरा आकांक्षाओ से भरी एक आइकन हैं जिनका अपना नजरिया बेहत प्रभावशाली हैं।मुझे उनके साथ काम करके मजा आया” ।

जियानिना अजार ने पहले जेनिफर लोपेज को उनके संगीत वीडियो ‘एल एनलो’ और लास वेगास में शो ‘ऑल आई हैव’ में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया था। ब्रिटनी स्पीयर्स को ग्लैड अवार्ड्स के लिए जियानिना ने ही स्टाइल किया था।

वैसे इंडिया के अलावा नोरा के फैंस साथ समुंदर पार भी हैं और यही वजह हैं कि भारत मे रहकर नोरा के लिए हॉलीवुड स्टार की डिज़ाइनर भी खिंची चली आयी। जो अपने आप मे काफी बड़ी उपलब्धि हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *