• May 21, 2021

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड चल पड़ेगा यादों का दौर!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड चल पड़ेगा यादों का दौर!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मशहूर शो इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड आराम से बैठकर संगीत से सजी एक शाम का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए! अनु मलिक और हिमेश रेशमिया द्वारा जज किए जाने और आदित्य नारायण द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस वीकेंड के एपिसोड में 90 के दशक की थीम पर खास प्रस्तुति होगी, जहां कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल जैसे लेजेंडरी गेस्ट जजों के साथ-साथ मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर रूप कुमार राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं, सभी कंटेस्टेंट्स नदीम-श्रवण की जोड़ी के स्वर्गीय श्रवण जी को श्रद्धांजलि देते हुए उस दौर के कुछ लोकप्रिय गाने भी पेश करेंगे। कंटेस्टेंट्स – निहाल और आशीष ने ‘मैं दुनिया भुला दूंगा’ और ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम’ जैसे गाने गाकर सभी जजों और खास मेहमानों को श्रवण जी के साथ गुजारे अपने वक्त की याद दिला दी।

इस परफॉर्मेंस को लेकर कुमार सानू ने कहा, “आपकी परफॉर्मेंस जबर्दस्त थी! इसने मेरा दिल जीत लिया और मेरी यादें ताजा कर दीं। श्रवण जी बहुत बढ़िया इंसान थे और उनका व्यक्तित्व बेमिसाल था। उनके साथ मेरी बहुत-सी अच्छी यादें हैं। म्यूज़िक इंडस्ट्री में आप दोनों का भविष्य भी उज्जवल है। मैं आप सभी को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहूंगा।”

दूसरी ओर, अनु मलिक ने अनुराधा पौडवाल और मोहम्मद रफी साहब के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने कहा, “जब मैं छोटा था तो मैंने रफी साहब और अनुराधा जी के लिए एक गाना कंपोज़ और रिकॉर्ड किया था। हालांकि कुछ कारणों से हम उसे रिलीज़ नहीं कर पाए थे, लेकिन मैं आज अनुराधा जी के सामने खुद से ये वादा करता हूं कि मैं जल्द ही वो गाना रिलीज करूंगा।” इस पर अनुराधा जी ने मुस्कुराते हुए कहा, “उस समय की बहुत-सी यादें हैं, जब हमने साथ मिलकर उस गाने के लिए बढ़िया काम किया था। मुझे इस गाने के रिलीज होने का इंतजार रहेगा।”

तो देखते रहिए इंडियन आइडल सीजन 12, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।`

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *