• April 30, 2021

इंडियन आइडल 12 के सेट पर पवनदीप ने बताया, “मैंने अपनी हेल्थ के बारे में कभी अपनी मां को नहीं बताया था”

इंडियन आइडल 12 के सेट पर पवनदीप ने बताया, “मैंने अपनी हेल्थ के बारे में कभी अपनी मां को नहीं बताया था”

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का जाना-माना शो इंडियन आइडल सीजन 12 आने वाले वीकेंड पर ढेर सारा मनोरंजन और हंसी का हंगामा लेकर आ रहा है। इस स्पेशल वीकेंड शो में दर्शकों को देश की कुछ शानदार आवाजें सुनने का मौका मिलेगा, जो उनके दिलो-दिमाग पर छा जाएंगी। इस शो को सबसे कूल होस्ट आदित्य नारायण होस्ट करेंगे। उनके साथ सेट पर मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर अनु मलिक और गीतकार मनोज मुंतशिर जजों के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर पवनदीप राजन दो हफ्तों बाद मंच पर वापसी करेंगे, जहां वो ‘माई तेरी चुनर’ गाने पर एक इमोशनल परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान पवनदीप रो पड़े क्योंकि उन्होंने कभी अपनी मां को नहीं बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव थे। यह सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स मंच पर आ गए और उन्हें गले लगा लिया, क्योंकि वे सभी पवनदीप को मिस कर रहे थे। इसी के साथ सभी जज भी इमोशनल हो गए और पवनदीप की आंखों से आंसू छलक रहे थे। इसके बाद अनु मलिक ने पवनदीप की परफॉर्मेंस को लेकर उनका हौसला बढ़ाया और मंच पर जाकर उन्हें गोद में उठा लिया। इस पर सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

जब पवनदीप से पूछा गया कि ये गाना गाते समय वो रोने क्यों लगे थे, तो उन्होंने कहा, “मैं आज इस मंच पर आकर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। मैंने कभी अपनी मां को अपनी सेहत के बारे में नहीं बताया और ना ही मैंने उन्हें बताया कि मैं कोविड पॉजिटिव था। मैं आज उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं उनकी दुआओं और प्यार की वजह से हूं।”

इसके बाद लेजेंडरी म्यूज़िक डायरेक्टर अनु मलिक मंच पर आए और पवनदीप को गोद में उठा लिया। उन्होंने पवनदीप से कहा, “मुझे आप पर गर्व है पवनदीप। आप एक बहुत मजबूत इंसान हैं। आपके पास एक टैलेंटेड आवाज है। एक शानदार परफॉर्मेंस के साथ आपको मंच पर वापस देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मेरा आशीर्वाद सदा आपके साथ है‌। आगे आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *