- September 19, 2020
बॉलीवुड के बड़े सितारे छीनते हैं राइटर का क्रेडिट- राइटर्स ने उठाया मुद्दा- SWA ने कर ली हैं तैयारी!
मायानगरी में सालो से अपने हक़ के लिए राइटर आवाज़ उठाते आये हैं। कभी अपने मेहनत की कमाई के हक़ के लिये तो कभी अपने नाम को पहचान मिल सके इस लड़ाई के लिए।
लेकिन कभी-कभी दुर्भाग्यवश बॉलीवुड के बड़े सितारे बड़े पर्दे पर वाहवाही तो लूटते हैं ही साथ ही फ़िल्म की कहानी का क्रेडिट लेना भी नही भूलते।
हाल ही में स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवार्ड 2020 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्यूरी मेंबर के तौर पर डायरेक्टर और राइटर साकेत चौधरी ने भी इस बात पर अपनी हामी भरी और कहा कि ‘बॉलीवुड में अगर कोई डायरेक्टर या एक्टर स्क्रिप्ट लिख रहा हैं तो बेशक क्रेडिट ले, लेकिन सिर्फ सुझाव देकर एक राइटर का क्रेडिट नही लेना बिल्कुल गलत बात हैं और ऐसा कत्तई नही होना चाहिए’ ।
इतना ही नही SWA चेयरमैन और राइटर रोबिन भट्ट और अंजुम राजाबली ने क्रेडिट छिनने पर नाराजगी दिखाई और बॉलीवुड स्टार्स की इस मानसिकता पर अफसोस भी जताया। उनका यही कहना हैं कि अगर कोई कलाकार अपनी राय डायरेक्टर को देता हैं तब तो किसी डायरेक्टर का क्रेडिट नही छीना जाता तो राइटर्स के मामले में ऐसा क्यों ?
उन लोगो ने इस बात पर भी सहमती जताई कि SWA अब इस लड़ाई में पूरे तरीके से तैयार हैं और ये भी कहा कि ‘इंसाफ की आवाज़ अब और तेज होगी जब तक राइटर्स को उनका हक नही मिल जाता’।