• September 10, 2020

SWA अवार्ड 2020- पहली बार हो रहे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवार्ड को मिला ऋतिक रोशन का सपोर्ट, कहा -मुझे इन्तेजार हैं !

SWA अवार्ड 2020- पहली बार हो रहे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवार्ड को मिला ऋतिक रोशन का  सपोर्ट, कहा -मुझे इन्तेजार हैं !

स्क्रीन राइटर एसोसिएशन यानि की (SWA) पहली बार एक ऐसा अवार्ड लेकर आ रहे हैं जहाँ पर मायानगरी के उन सितारों को सम्मानित किया जाएगा जो अपने अभिनय के हुनर से नही बल्कि अपने कलम की जादू से इतिहास रचते हैं, जिनके लिखे हुए संवाद और गाने किसी पहचान के मोहताज नही हैं बल्कि अपने आप मे एक नाम हैं, यू कहे कि बॉलीवुड में पहली बार एक ऐसा अवार्ड फंक्शन होने जा रहा हैं जहां सिर्फ राइटर को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

कोरोना महामारी के बीच पहली बार वर्चुअली हो रहे इस अवार्ड फंक्शन को सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपना पूरा सपोर्ट दिया हैं, साथ ही उन्हें बेसब्री से इन्तेजार है इस अवार्ड फंक्शन का ।

ऋतिक कहते हैं ” कहा जाता हैं कि कलम में तलवार से ज्यादा ताकत होती हैं और मुझे भारतीय फिल्मों की ताकत-लेखकों के इस जश्न में शामिल होने की बेहद खुशी हैं। पहली बार दिए जा रहे इन पुरस्कारों के जरिये स्क्रीन राइटर एसोसिएशन से जुड़े लोग लेखकों के योगदान का सम्मान करेंगे। मुझे #SWAawards2020 का इंतजार हैं”।

ऋतिक ही नही बल्कि उनके पापा राकेश रोशन , फ़िल्म निर्देशक श्रीराम राघवन भी स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के इस पहल से बेहद खुश हैं और जल्द ही होने वाले इस अनोखे अवार्ड के लिए उत्साहित भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *