• July 4, 2020

आखिरकार सुशान्त पर खुलकर बोली संजना , बताई सेट पर कैसे रहते थे सुशान्त !

आखिरकार सुशान्त पर खुलकर बोली संजना , बताई सेट पर कैसे रहते थे सुशान्त !

आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी हर बात, हर खबर ,फैंस के दिल में उत्सुकता पैदा कर देती है। पर्सनल लाइफ हो या फिल्मो की खबर, हर पन्ना अपने आप मे लोग संजो के रखना चाहते हैं।

संजना ही ऐसी शक्श हैं जिन्होंने सुशांत के साथ आखिरी फ़िल्म की और उन पलों को भी महसूस किया जिनसे सुशान्त गुजर रहे थे। एक दोस्त होने के नाते संजना ने सुशान्त को सपोर्ट किया। सुशांत के यू चले जाने के बाद संजना ने ज्यादा कुछ कहा नही पर अब उन्होंने उन पलों को याद किया जिसे वो हमेशा अपने दिल मे संजोकर रखेंगी।

संजना ने बताया कि ऐसी बहुत बातें हैं जो दोनों में एक जैसी थी। सेट पर पहले ही दिन दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई । सुशान्त वैसे तो अंतर्मुखी थे लेकिन संजना से उनकी दोस्ती झटपट हो गई । सुशांत की ही तरह संजना भी अपने कॉलेज की टॉपर रह चुकी हैं । सुशांत ने फिजिक्स में टॉप किया था तो वही संजना पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रह चुकी है। सेट पर दोनों अपनी किताबी ज्ञान पर घंटो- घंटो बाते करते थे। सुशान्त की ही तरह संजना को भी किताबे पढ़ने का काफी शौक हैं। संजना कहती हैं कि सुशान्त हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे और कहते थे कि ‘तुम जिंदगी बहुत आगे जाओगी’ ।

संजना ने कहा कि ‘हम दोनों ने ही ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ हॉलीवुड फिल्म और किताब पढ़ी हुई थी .इसी वजह से अपने-अपने कैरेक्टर को जीना हमारे लिए बहुत ही आसान और रोमांचक था’।

इससे जुड़ी एक वाक्ये के बारे में संजना बताती हैं कि कैसे वो और सुशांत इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते थे, संजना ने कहा, “हम दोनों, पढ़ाकू, स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक एक -एक करके पढ़ते थे ।हमारी स्क्रिप्ट ऐसी दिखती थी मानो फटी हुई नॉवेल हो जो काफी सालो पुरानी हैं, जिसमे पोस्ट के निशान के थे। मैं बहुत नर्वस रहती थी। लेकिन मुकेश के कहने के बाद हम सब सहज हो जाते थे”।

संजना बताती हैं कि सुशांत भी उन्हीं की तरह खाने के बड़े शौकीन थे।लंच के टाइम पर पूरा टेबल खाने से भर जाता था ,लेकिन तीनो को खाना फर्श पर ही खाने में अच्छा लगता था। संजना कहती है, सुशांत अक्सर खाते वक़्त उनका मजाक उड़ाया करते थे कि वह कितना ज्यादा खा सकती है। इतना ही नहीं संजना यह भी कहती हैं कि एक बार खाने के ही दौरान उनके पापा का मैसेज आया कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया है , यह खबर सुनते ही सुशांत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा काफी खुश हुए और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। वो कहती हैं कि ‘शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशान्त की कही बाते अनमोल हैं , जिसे मैंने संभाल कर रखी है’।

सुशान्त की जिंदादिली और खुशमिजाज को संजना ने बहुत ही करीबी से देखा हैं। पर उनके इस तरह चले जाने से वह खुद भी अचंभित हैं. दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *